ममता बनर्जी ने कूचबिहार मदनमोहन मंदिर में की पूजा-अर्चना

कूचबिहार, 18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो दिनों के कूचबिहार के दौरे पर है। मंगलवार को उन्होंने सबसे पहले मदनमोहन मंदिर फिर वहां मां काली और जय तारा मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मां-माटी-मानुष के लिए पूजा की है। उन्होंने उत्तर बंगाल की एकमात्र लोकसभा सीट कूचबिहार में तृणमूल की जीत के लिए कूचबिहार के लोगों को भी धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सोमवार रात कूचबिहार पहुंचा है। वह रात भर सर्किट हाउस में रुके थे। मंगलवार को वह मदनमोहन पूजा करने पहुंची। इसीलिए मंदिर परिसर को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। ममता को देखने के लिए भी कई लोग मंदिर के सामने जमा हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर