डीएलएड प्रवेश परीक्षा आठ जून को, बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नम्बर

धर्मशाला, 05 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन सत्र 2024-2026 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आठ जून को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 11 बजे से एक बजे के बीच होगा।

बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र बोर्ड की वैबसाईट पर दर्शाए गए लिंक पर जाकर अपना आवेदन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नही भेजे जाएंगे। परीक्षा केन्द्र या अनुक्रमांक सम्बन्धी किसी भी जानकारी हेतू अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस को स्वंय या बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर