कूचबिहार : जीत के बाद तृणमूल उम्मीदार जगदीश चंद्र पहुंचे मंदिर, की पूजा अर्चना

कूचबिहार, 05 जून (हि.स.)। कूचबिहार लोकसभा से धमाकेदार जीत के बाद बुधवार को तृणमूल उम्मीदवार जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया ने मदनमोहन मंदिर में पूजा किए।

इस दौरान जिला तृणमूल अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक, तृणमूल नेता रविंद्रनाथ घोष के साथ कई नेतागण मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने कूचबिहार के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मदनमोहन मंदिर में पूजा करने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले भी पूजा अर्चना किया था। वहीं, उन्होंने कूचबिहार में तोर्षा नदी पर दूसरे पुल के निर्माण के लिए वे संसद में आवाज उठाने की मांग करने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर