आर्किटेक्ट नेहा मोदी को मिला जयपुर में बेस्ट आर्किटेक्ट एंड इंटीरियर डिजाइनर इन जयपुर का पुरस्कार

जयपुर, 5 जून (हि.स.)। जयपुर की प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिज़ाइनर, नेहा मोदी को नेशनल बिजनेस अवार्ड्स द्वारा बेस्ट आर्किटेक्ट एंड इंटीरियर डिजाइनर इन जयपुर राजस्थान के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नेहा मोदी ने अपनी आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर से पूरी की। नेहा क्रियो डिज़ाइन्स की संस्थापक हैं। उनके पति रुचिर मोदी, ने हर कदम पर उनका साथ दिया और प्रोत्साहित किया।साथ ही उनकी भैया मनीष अग्रवाल- भाभी सुमन अग्रवाल ने शुरुआती दिनों में उनको सपनों की तरफ़ डटे रहने में सहयोग किया। इस सम्मान के लिए नेहा मोदी ने अपनी माता राजकुमारी गुप्ता, पिता रमेश चंद गुप्ता, और पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया। उनके इस सम्मान से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जयपुर का मान बढ़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर