वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने भगवान बदरीविशाल के किए दर्शन

गोपेश्वर, 05 जून (हि.स.)। ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने बधुवार को भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन किये। वे ज्योतिष्मठ से श्री बदरीनाथ पहुंचे थे।

बदरीनाथ धाम पहुंचने पर साकेत चैराहे पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फूलमालाओं से वासुदेवानंद महाराज का स्वागत किया। शंकराचार्य संपूर्ण भक्त मंडली के साथ साकेत चैराहे से चलकर श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। मंदिर में दर्शन के बाद वह श्रद्धालुओं से मिले।

शंकराचार्य ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भारत वर्ष में धर्मरक्षा के लिए बनी चारपीठों तथा आदिगुरु शंकराचार्य की परंपरा का उल्लेख किया और कहा कि चारमठ की तरह चार पुरुषार्थ दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य एवं पीठ पुरोहित ऋषिप्रसाद सती, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर