मंगल कार्य से होते हैं मनुष्य का कल्याण : बाबा फुलसंदे वालों

सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में सत्संग करतेबाबा फुलसंदे वाले।सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में सत्संग करतेबाबा फुलसंदे वाले।सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में सत्संग करतेबाबा फुलसंदे वाले।सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में सत्संग करतेबाबा फुलसंदे वाले।सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में सत्संग करतेबाबा फुलसंदे वाले।सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में सत्संग करतेबाबा फुलसंदे वाले।सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में सत्संग करतेबाबा फुलसंदे वाले।

- सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में हुआ भव्य सत्संग का आयोजन

मुरादाबाद, 05 जून (हि.स.)। सीएनएस एकेडमी कुचावली मुरादाबाद में बुधवार को सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग में बाबा फुलसंदे वालों ने कहा कि जहां पर तपसी निवास करते हैं, जहां परमेश्वर की चर्चा भजन कीर्तन सुमिरन,आराधना निरन्तर चलती रहती है, वहां देव आत्माएं भी अक्सर आती जाती हैं। इसलिए मनुष्य को मंगल कार्य करने चाहिए। मंगल कार्य ही मनुष्य का कल्याण करते हैं।

प्रवचन में आगे सतपुरूष बाबा फुलसन्दे वालों ने कहा जहां पंछियों को नित्य दाना डाला जाता है, वहां हंस भी किसी दिन उतर ही आते हैं यानि जहां सभी मनुष्यों का, अतिथियों का सरकार सदा होता है, वहां एक दिन देव आत्माएं, दिव्य आत्माएं भी खिंची चली आती है।

बाबा ने बताया कि परमेश्वर से जो क्षमा मागते हैं उनके गुनाह माफ हो जाते हैं और दूसरों की जो मदद करते हैं उनके बंद रास्ते खुल जाते हैं। परमेश्वर तेरी आराधना से ऐसी सम्पदा प्राप्त होती है जो-कभी बहती नहीं, जिसका कभी क्षय नहीं होता, तू दु:खों का नाश करके अपनी शरण में आये हुआ का मंगल करता है।

इस मौके पर सीएनएस चेयरमैन सुन्दर सिंह ने बाबा को शाल पहनाकर व माला पहनाकर गुरूजी का स्वागत किया। प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने सतगुरु की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर प्रदीप कुमार,कुलदीप कुमार, जीतू चौधरी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

   

सम्बंधित खबर