नेपाल के प्रधानमंत्री शनिवार को पहुंचेंगे नई दिल्ली, शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में

काठमांडू, 06 जून (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वो नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुधवार को नरेन्द्र मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी थी। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। प्रचंड के सचिवालय के मुताबिक प्रधानमंत्री शनिवार सुबह काठमांडू से दिल्ली रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर