कैथल : दुर्घटना में घायल युवक की मौत

कैथल, 6 जून (हि.स.)। गांव टयोंठा में कार की टक्कर से घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव टयोंठा निवासी सतपाल ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि 4 जून को रात करीब 10 बजे वह और उसका बेटा 25 वर्षीय गौरव गांव टयोंठा से पैदल हाबड़ी चौक की तरफ सड़क किनारे जा रहे थे। उसी समय करनाल की ओर से आ रही कार गौरव कुमार को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गौरव की सरकारी अस्पताल कैथल में मौत हो गई। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि कार चालक गंगोह मोहल्ला गुलाम औलिया जिला सहारनपुर यूपी के रहने वाले आसिफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश

/सुनील

   

सम्बंधित खबर