हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राजद जिलाध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा

अररिया 06 जून(हि.स.)। अररिया से लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने इस्तीफा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र प्रेषित कर दी है।पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद को प्रेषित की है।

राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के तुलना में इस बार राजद का परफॉर्मेंस बढ़िया रहा।वोट बैंक में एक लाख का इजाफा किया गया।राजद प्रत्याशी को 5 लाख 80 हजार 52 मत प्राप्त हुए और महज 20 हजार वोट के मामूली अंतर से चुनाव हार गए। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि यदि राजद को जीत मिलती तो उसका श्रेय उन्हें मिलता और ऐसे में जब हार हुई है तो हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करते रहने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर