पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत

जौनपुर, 06 जून (हि.स.)। बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। बुधवार शाम बच्चों के साथ खेलते हुए 4 वर्षीय मासूम बालक पानी की बोतल लेकर घर के सामने बने टंकी में पानी भरने गया, जहां वह फिसल कर पानी में डूब गया। जिस समय बच्चा पानी में डूबा परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। आधे घंटे बाद बच्चे की खोजबीन की गई तो वह पानी में मृत होकर पड़ा था।

थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी राजकुमार गुप्ता का चार वर्षीय पुत्र केशव बुधवार शाम अपने घर के अंदर अपने चाचा राजू के पुत्र कृष्णा व सृष्टि के साथ खेल रहा था। कुछ समय बाद वह घर से बोतल लेकर मकान के बाहर बने पानी की टंकी के पास पहुंच गया और उसी दौरान वह 6 फिट गहरे पानी में चला गया। आधा घण्टे बाद बच्चे की माँ नीतू खोजबीन की तो आसपास नहीं दिखाई देने पर टंकी के पास गई तो वह मृत पड़ा था। आसपास के लोगों ने शव को बाहर निकाला। घटना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय मृतक केशव के पिता राजकुमार अपनी स्कार्पियो लेकर लग्न में गए हुए थे। घटना के बाद माता नीतू बड़े भाई आदर्श बहन अदिति दादा सभापति दादी जमुना सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर