अपराधी रईस अहमद गिरफ्तार, चोरी का माल और स्कार्पियो जब्त

प्रयागराज, 08 जून (हि.स.)। थाना शाहगंज की पुलिस ने शनिवार को चोरी के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी का माल उसके स्कार्पियो गाड़ी से बरामद हुआ है।

थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज में पंजीकृत 46/24 धारा 457, 380, 504 भादवि के तहत अभियुक्त रईस अहमद पुत्र स्व अली मोहम्मद निवासी 65/64 हम्माम गली नखास कोहना थाना शाहगंज प्रयागराज को मय स्कार्पियो गाड़ी यूपी 70 डीएस 7382 व मय चोरी गए माल के आज 4.20 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसकी गाड़ी के डिग्गी से तीन बोरियों में रखा हुआ 50 अदद बेलन, 02 अदद डिब्बा चौका, 13 अदद लकड़ी का चौका, 31 अदद एबबा लोहे का, 16 अदद भुनवा छन्नी व 11 अदद चूहेदानी बरामद किया गया। जिसे उसने अपने पड़ोसी दुकानदार के यहां चोरी की थी और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उसकी पहचान हुई थी। आरोप है कि वह अगल-बगल के लोगों पर कथित तैोर पर पत्रकारिता रौब झाड़ कर अपना उल्लू सीधा करता था।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

   

सम्बंधित खबर