हिसार : पुलिस ने कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरी गई भेड़ों को छुड़ाया

चालक व परिचालक सहित आठ पर मामला दर्ज

हिसार, 8 जून (हि.स.)। हांसी सदर पुलिस ने कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरी गई 70 भेड़ों को मुक्त कराया है। पुलिस ने इस संदर्भ में शनिवार को कैंटर चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने शनिवार बताया कि वह क्राइम जांच पड़ताल के लिए लालपुरा गांव में मौजूद था। इस दौरान सूचना मिली कि रामायण टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने पशुओं भरी एक गाड़ी रुकवा रखी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंच टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा रुकवाई गई कंटेनर को चैक किया तो उसमें 70 भेड़े ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी। प्रदीप ने बताया कि जब कंटेनर में भरी भेड़ों को कंटेनर से निकाल कर गौशाला भिजवाया गया।

पुलिस ने कंटेनर चालक सिरसा जिले के गांव खाई शेरगढ़ निवासी रामनिवास व परिचालक सिरसा जिले के गांव दौलतपुर खेड़ा निवासी सुनील, सिरसा जिले के गोदिका गांव निवासी भंवर राम व गाडी में पीछे बैठे फतेहाबाद जिले के भूना निवासी गुलाब व फतेहाबाद निवासी महेंद्र, रणजीत, ईश्वर व शेर सिंह से पूछताछ की। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर