मालगाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार, बाल-बाल बचा युवक

मौके पर मौजूद पुलिस

भागलपुर, 20 जून (हि.स.)। जिले के नाथनगर रेलवे स्टेशन परिसर के समीप गुरुवार को एक बाइक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बाइक सवार अपनी जान बचाने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि भट्टा के समीप एक युवक बाइक लेकर रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी समय मालगाड़ी आ गई। युवक आनन फानन में बाइक छोड़कर कूद गया, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई। सूचना पाकर आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दो लड़का बाइक लेकर जा रहा था। उन्हें आवाज लगाने पर दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। आरपीएफ बाइक मालिक का पता लगा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर