भारी मात्रा में ड्रग्स समेत दो गिरफ्तार

कार्बी आगंलोंग (असम) 08 जून (हि.स.)। कार्बी आगंलोंग जिलांतर्गत बोकाजान के लाहरीजान इलाके में पुलिस की टीम में गुप्त सूचना के आधार पर नियमित तलाशी के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स समेत दो तस्करों की गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि लाहरीजान पुलिस चौकी द्वारा नियमित तलाशी के दौरान 845.577 ग्राम हेरोइन को कार (एमएन-01एऐक्स-1752) से बरामद किया गया। हेरोइन 78 साबुनदानी में छुपा कर लाया जा रहा था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मणिपुर के थौवाल जिला के सैयद वहीदुर रहमान (28) और पूर्व इंफाल जिले के मोहम्मद रजाक अहमद (42) के रूप में की गई है। जब्त की गई हेरोइन को मणिपुर से लाया गया था। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 2 करोड रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस से संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर