मनाली में हेरोइन के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार

कुल्लू, 09 जून (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने नशा तस्करी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक उत्तरप्रदेश का निवासी है जोकि मनाली में नशा बेचने का कारोबार करता था। नशा तस्करी का मामला शनिवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक युवक मनाली में हेरोइन तस्करी का काम कर रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस दल समाहन बाजार के समीप भवन में पहुंचे जहां पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से 8. 4 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने हेरोइन की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जावेद (19) पुत्र मोहम्मद साविर निवासी गांव धनीरामपुर, तहसील अकबरपुर जिला कानपुर यूपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

   

सम्बंधित खबर