सड़क दुर्घटना में एक की मौत

बाक्सा (असम), 09 जून (हि.स.)। बाक्सा जिले के बरमा इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात इलाके में आए तूफान की वजह से जगह-जगह बिजली की खंभे गिर गए थे। इसी दौरान रविवार की सुबह श्रीरामपुर के पान व्यापारी नीतुल राय और देवजीत राय साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहे थे। मुसलपुर बरमा सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

हादसे में मौके पर ही नीतुल राय की मौत हो गई। जबकि, देवजीत राय को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए गुवाहाटी भेजा गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर