लापता पांच साल की बच्ची का शव नदी से बरामद

अलीपुरद्वार, 09 जून (हि.स.)। लापता पांच साल की बच्ची का शव रविवार सुबह स्थानीय एक नदी से बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट जंगल संलग्न कालकूट बस्ती की है। मृतक बच्ची का नाम अंजलि संगमा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अभिराज संगमा की पांच वर्षीय बेटी अंजलि संगमा शनिवार दोपहर अचनाक लापता हो गई। दोपहर से परिजनों द्वारा कई जगह तलाश करने के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चला।

इधर,रविवार सुबह इलाके के ग्रामीणों ने नदी में एक बच्ची का शव देखा। जिसके बाद कालचीनी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक धारणा है कि बच्ची की मौत नदी में डूबने से हुई है। कालचीनी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर