खरीफ रोपाई के लिए उपलब्ध कराए पानी : प्रियंका निरंजन

मीरजापुर, 13 जून (हि.स.)। खरीफ सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रोस्टर एवं बांध में जल स्तर की जानकारी ली।

ब्लाॅकबार खरीफ की रोपाई एवं पानी की उपलब्धता के संबंध में उपनिदेशक कृषि डा. विकेश पटेल ने बताया कि जनपद में सामान्यतः 20 से 22 जून तक नर्सरी की बुवाई एवं 10 जुलाई से 25 जुलाई तक धान की रोपाई की जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लघु डाल एवं सिरसी प्रखंड चुनार को निर्देशित किया कि समयानुसार खरीफ फसल के लिए पानी की उपलब्धता बनाए रखी जाए। नहरों के संचालन के लिए रोस्टर की जानकारी किसानों को भी पहले से दी जाए।

प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाना करें सुनिश्चित

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि घरों में दिए गए कनेक्शन के सत्यापन के लिए ग्राम प्रधानों पर अनावश्यक रूप से दबाव न बनाया जाए। उन्होंने सभी कार्य संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर