पंजाब पुलिस ने पकड़ी साढ़े सात किलो हेरोइन, दो गिरफ्तार

चंडीगढ़, 11 जून (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हो रही तस्करी का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने उनके पास से साढ़े सात किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों के पास से 16 कारतूस तथा एक बाइक भी जब्त की है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि आरोपितों के खिलाफ अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की अब तक की जांच में यह बात साफ हो चुकी है कि यह हेरोइन सरहद पार से ड्रोन के जरिए आई थी। उसके बाद यह लोग हेरोइन को लेकर आगे जा रहे थे। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इस गिरोह में और कौन से शामिल है, जो कि यहां बैठकर इस काम में लगे हैं। इससे पहले भी अमृतसर पुलिस इस तरह के गिरोह को दबोच चुकी है, जो कि बरसात के दिनों में नदियों के रास्ते से हेरोइन की सप्लाई में करता था।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर