157 बोरी मक्का लदा ट्रेक्टर ट्राली की लूट, मामला दर्ज

किशनगंज,11जून (हि.स.)। जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में भेड़ियाडांगी ब्लॉक चौक के समीप कुछ बदमाशों ने मक्का लदे ट्रेक्टर को लूट लिया।

जानकारी के अनुसार भेड़ियाडांगी ब्लॉक चौक स्थित पुल के पास दो भाई मेसर अली और खुर्शीद मक्का लेकर दिघलबैंक से दालकोला बेचने के लिए जा रहे थे। इस दौरान भेड़ियाडांगी पुल के पास मेसर अली के ट्रैक्टर को 3-4 लुटेरों ने रोककर लूट लिया। इसके बाद दोनों को बंधक बनाकर मारपीट की और ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए।

सुबह में सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों ने दोनों को देखा तो बचाया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार पीड़ित के ट्रैक्टर को सभी बदमाशों ने दूसरे अज्ञात बिना टेलर के ट्रैक्टर से रोका था। जिस पर सभी आरोपी सवार थे। पीड़ित का कहना है कि उसने सभी आरोपी को ठीक से देखा है अगर वह लोग पकड़े गए तो पहचान की जा सकती है। गौर करे कि ट्रैक्टर पर 157 बोरा मक्का लदा था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर