अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 11 जून (हि.स.)। नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपित को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को भी सकुशल आरोपित के कब्जे से बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक थाना झबरेड़ा निवासी नाबालिग की बहन ने बताया कि उसने अपनी उम्र 16 वर्ष बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपित साकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़िता को आरोपित साकिब निवासी ग्राम शाहपुर साल्हापुर थाना गंगनगर जिला हरिद्वार को पुहाना चौक से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सुनील

   

सम्बंधित खबर