प्रदेश में पहली बार मनाया जाएगा पुरी शंकराचार्य का प्राकट्य महोत्सव

जयपुर, 11 जून (हि.स.)। गोवर्धन मठ जगन्नाथ पुरी के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज का 82 वां प्राकट्य महोत्सव प्रदेश में पहली बार मनाया जाएगा। छोटीकाशी में पांच दिन तक प्राकट्य समारोह मनाया जाएगा।

पीठ परिषद आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि शिव स्वरूप शंकराचार्य भगवान का जन्म उत्सव राजस्थान की भूमि पर पहली बार मनाया जा रहा है। मुख्य आयोजन मानसरोवर के शिप्रा पथ स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। मुख्य आयोजन में सुबह सात बजे राम गोपेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर-73, परमहंस मार्ग शिप्रा पथ से धर्म सभा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 8:30 बजे विद्वान आचार्यों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन, रुद्राभिषेक, 10.30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। सभी भक्तों को बागेश्वर धाम बालाजी चित्र सहित सिद्ध हनुमान चालीसा दिया जाएगा। 11 बजे जगद्गुरु आशीर्वचन देंगे। आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी कार्यकर्ताओं का सम्मान स्वामी महाराज करेंगे।

इससे पूर्व 29 जून को शंकराचार्य के आगमन के साथ 30 जून से तीन जुलाई तक पत्रकार कॉलोनी रोड कृष्णा सागर कॉलोनी स्थित माहेश्वरी समाज भवन में दर्शन गोष्ठी, नारायण पादुका,गुरु दीक्षा का पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर