कठुआ मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर, सीआरपीएफ जवान का बलिदान

कठुआ, 12 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सईदा सोहल इलाके में चल रही मुठभेड़ में बुधवार को एक और आतंकवादी मारा गया है। अब इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या दो हो गई है। इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी बलिदान हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को मार गिराया है। यह अभियान मंगलवार देर शाम आतंकवादियों की गांव में गोलीबारी करने के बाद शुरू किया गया था। मुठभेड़ की शुरुआत में ही एक आतंकवादी मारा गया था। एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया था, जिसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि सुरक्षा बलों को एक और आतंकवादी के नागरिक इलाके में छिपा होने की आशंका है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर