गांदरबल के एसएसपी ने तुलमुल्ला में खीर भवानी मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

गांदरबल, 12 जून (हि.स.)। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुल्ला इलाके में माता खीर भवानी के दर्शन करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी ने बुधवार को मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

गांदरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा से संबंधित सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और तीर्थयात्रियों को बिना किसी डर के आना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता खीर भवानी मंदिर में दर्शन करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी मार्गों को सुरक्षित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा सीएसपीएफ और सेना को भी सुरक्षित और शांतिपूर्ण मेला खीर भवानी के लिए तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि हम उनके लिए यहां हैं और तीर्थयात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि उनकी सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्हें किसी भी तरह का खतरा महसूस नहीं होना चाहिए और उन्हें बिना किसी डर के माता खीर भवानी मंदिर में दर्शन करने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर