असम में भाजपा की जीत का सिलसिला रहा बरकरार

गुवाहाटी, 05 जून (हि.स.)। राज्य में भाजपा लगातार सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। इस चुनाव में भी पार्टी को सबसे अधिक वोट तथा सीटें प्राप्त हुईं। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को इस बार 74,29,813 वोटों के साथ नौ सीट प्राप्त हुए, जो कुल वोट का 37.57 फीसदी है। वहीं, कांग्रेस को 73,95,563 वोट के साथ सिर्फ तीन सीटें मिली जो कुल वोट का 37.39 फ़ीसदी है। असम गण परिषद को एक सीट 12,79,254 वोटों के साथ कुल 6.47 फीसदी, यूपीपीएल को एक सीट 4,76,012 वोटों के साथ 2.41 फ़ीसदी, बीपीएफ को कोई सीट नहीं 7,59,770 वोटों के साथ 3.84 फ़ीसदी तथा एआईयूडीएफ को सबसे कम 6,11,266 वोटों के साथ 3.09 फ़ीसदी वोट प्राप्त हुए। कोई सीट नहीं मिली। 2004 से लेकर अब तक लगातार सभी चुनावों में भाजपा सभी राजनीतिक दलों से आगे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर