बिहार से हथियार बेचने आए दंपति सहित चार गिरफ्तार

बिहार से हथियार बेचने आए दंपति सहित चार गिरफ्तार

हुगली, 12 जून (हि.स.)। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत भद्रेश्वर थाने की पुलिस में बिहार से आकर हथियार बेचने के आरोप में चांपदानी इलाके से एक दंपति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों के पास से चार देशी पिस्तौल बरामद किये गये हैं। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बुधवार को बताया गया कि भद्रेश्वर थाने को कल एक गोपनीय स्रोत से सूचना मिली कि चांपदनी में हथियार बेचे जाएंगे। बिहार के नवादा जिले से खुशबू राजवंशी और उसका पति राजू राजवंशी हथियार लेकर आये थे। पुलिस ने खुशबू और राजू को चांपदनी पोस्ट ऑफिस इलाके से गिरफ्तार कर लिया। भद्रेश्वर थाने की पुलिस ने प्रताप राजवंशी और प्रकाश राजभर नाम के दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से चार देशी पिस्तौल बरामद किये गये हैं। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों को आज चंदननगर अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड मांगी गई। पुलिस इस बात की तलाश कर रही है कि इस हथियार डील में और कौन-कौन शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर