नगर निगम हैरिटेज जयपुर की सफाई कर्मचारी, उसका पुत्र और दलाल 1 लाख 75 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

जयपुर, 13 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पाली द्वितीय टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम हैरिटेज जयपुर की सफाई कर्मचारी आशा भाटी, उसके पुत्र ऋषभ भाटी और दलाल योगेन्द्र चौधरी उर्फ रवि को एक लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की पाली द्वितीय टीम को एक गोपनीय सूचना मिली की नगर निगम, नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिये अभ्यर्थियों से रिश्वत राशि एकत्र कर संदिग्ध कार्मिक एवं दलाल जैतारण से जयपुर आ रहे हैं। जिस पर एसीबी की पाली द्वितीय टीम के पुलिस निरीक्षक चेन प्रकाश के नेतृत्व में सूत्र सूचना को विकसित किया और फिर टीम ने करवाई करते हुए सफाई कर्मचारी आशा भाटी, उसके पुत्र ऋषभ भाटी एवं दलाल योगेन्द्र चौधरी उर्फ रवि को एक लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर