किसान महाकुंभ में बड़ी संख्या में जुटेंगे किसान : संजय चौधरी

हरिद्वार, 13 जून (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने गुरुवार को 16 जून से होने वाले किसान महाकुंभ को लेकर जानकारी साझा की।

संजय चौधरी ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि 16 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारतीय किसान यूनियन) राकेश टिकैत हरिद्वार पहुंच रहे हैं, जहां वह देशभर से आने वाले किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान महाकुंभ में जुटेंगे। किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से अपनी मांगों के समर्थन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में प्रमुख मुद्दा एमएसपी की गारंटी का है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर