जींद : नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी महाविद्यालय ने शुरू की अनोखी पहल

जींद, 13 जून (हि.स.)। उचाना स्थित राजीव गांधी महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के दाखिलों के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका हैं। ऐसे में छात्राओं को आने-जाने में किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो, इसके लिए मुफ्त बस सुविधा दी जा रही है। प्राचार्य आईएस लाखलान ने गुरुवार को बताया कि भीषण गर्मी के बीच छात्राओं के लिए बस सुविधा का उन्हें लाभ मिल रहा है। वि

कालेज में लड़कियों के खापड़, भौंगरा, बुडायन, मखंड, संदलना, सौंथा, बनभौरी, मतलौडा, छैन, उदयपुर, दुर्जनपुर, काकड़ोद, उचाना खुर्द, उचाना कलां, उचाना मंडी, करसिंधु, अलीपुरा, लोधर, सुदकैन खुर्द, काब्रच्छा, सुदकैन कलां, डूमरखा खुर्द, डूमरखा कलां, घसो खुर्द, घसो कलां, खेड़ी मंसानिया, सफा खेड़ी, खरकभूरा, छात्तर, डाहोला, कुचराना खुर्द, कुचराना कलां, घोघडिय़ा, कसूहन, कालता, खटकड़, बड़ौदा, रोज खेड़ा सहित विभिन्न गांवों में मुफ्त बस सेवा दी जा रही है। कालेज में पंजीकरण 25 जून तक खुले रहेंगे। ऑनलाइन वेरीफिकेशन 28 जून तक रहेगा। ओपन काऊंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को 16 जुलाई को बुलाया जाएगा। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एससी, बीसी, आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इंग्लिश स्पीपिंग एवं व्यक्तिगत निखार की कक्षाएं अलग से दी जाएगी। सरकारी नौकरी में चयन के लिए ली जाने वाली कोचिंग के लिए भी भविष्य में महाविद्यालय द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। एनसीसी, एनएसएस की यूनिट भी स्वीकृत है। जिनका लाभ विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी एवं अन्य में मिलता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

   

सम्बंधित खबर