72.240 लीटर देशी-विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

नवादा, 13 जून(हि .स.)। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी पर गुरुवार को उत्पाद एसआई पिंटू कुमार ने वाहन जांच के दौरान 72.240 लीटर देशी-विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शराब तस्करों में रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव निवासी सुमन कुमार और मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के विकु कुमार सिंह, बासोपट्टी थाना क्षेत्र का कृष्ण कुमार और वैशाली जिला के गोरोला थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार शामिल है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बसों से शराब के नशे में सफर कर रहे 9 लोगों को ब्रेथ एनेलाइजार मशीन से जांच कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जांच के दौरान उत्पाद एएसआई पंचमलाल धीरज,बिशु हेंब्रम के साथ कई जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

   

सम्बंधित खबर