चरस के साथ कांगड़ा व गुजरात के दो युवक गिरफ्तार

कुल्लू, 13 जून (हि.स.)। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में कांगड़ा ओर गुजरात के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।

चरस तस्करी का मामला बी ती रात उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस जब जच्छनी के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे युवक की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 366 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बंटी ठाकुर (21) पुत्र संजय कुमार निवासी पोलिंग डाकघर लुहारडी तहसील मुल्तान जिला कांगड़ा के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि अन्य मामले में मणिकर्ण मार्ग पर पुलिस ने सुनील सिंह सोलंकी (28) पुत्र धमेंद्र सिंह निवासी शारदा कुंज सोसाइटी मोतीपुरा जिला हिम्मत नगर मोतीपुरा, जिला हिम्मत नगर साबर कांथा गुजरात के कब्जे से 59 ग्राम चरस बरामद की है।

दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर