हूती विद्रोहियों ने यमन अदन की खाड़ी में पोत पर हमला किया

दुबई, 13 जून (हि.स.)। यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में गुरुवार को कथित रूप से एक पोत पर मिसाइल से हमला किया जिससे जहाज पर आग लग गई।

ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड मारीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर ने बताया कि यह हमला यमन के अपतटीय क्षेत्र में अदन की खाड़ी में हुआ। उसने कहा कि हमले के बाद पोत में आग लग गई। निजी सुरक्षा कंपनी एम्ब्रे ने कहा कि व्यापारिक जहाज ने परेशानी में होने की सूचना देते हुए कहा कि उसपर एक मिसाइल से हमला हुआ है। एब्रे ने कहा कि पोत मलेशिया से इटली के वेनिस जा रहा था। हूती बागियों ने बृहस्पतिवार के हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि देखा गया है कि वे हमले की जिम्मेदारी लेने में कुछ समय लेते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अजीत तिवारी/प्रभात

   

सम्बंधित खबर