बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा से बरामद की हेरोइन

चंडीगढ़, 14 जून (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर गश्त के दौरान बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। आशंका है हेरोइन की यह खेप सीमा पर से ड्रोन के जरिए आई थी।

बीएसएफ ने शुक्रवार को बताया कि बीएसएफ की टीम को अल सुबह तलाशी के दौरान अमृतसर के सीमावर्ती गांव हरदोरतन में एक पैकेट मिला। जांच करने पर पता चला कि उसमें करीब 550 ग्राम हेरोइन है। जवानों ने आशंका जताई कि हेरोइन के इस पैकेट को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराया था। पैकेट के साथ एक इम्प्रोवाइज्ड प्लास्टिक रस्सी का लूप और रोशनी देने वाली पट्टी भी मिली है। बीएसएफ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर