जम्मू के पुंछ और कश्मीर के बांदीपोरा में बच्चे लेंगे कोचिंग, मोहम्मद आमिर और अर्शीद अहमद देंगे बच्चों को कोचिंग

Dainik State Samachar, Jammu and kashmir News

जम्मू। स्टेट समाचार
जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि मोहम्मद आमिर और अर्शीद अहमद को ग्रीष्मकालीन कबड्डी कोचिंग कैंप के लिए कोच/फिटनेस ट्रेनर नियुक्त किया गया है। दोनों जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग के साथ काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह कैंप जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है जबकि जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल इसमें सहयोग दे रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने युवा नवोदित कबड्डी खिलाडिय़ों को जम्मू-कश्मीर (यूटी) के अनुभवी कोच/फिटनेस ट्रेनर के तहत प्रशिक्षित होने के लिए मंच प्रदान करने के लिए सचिव, जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रयासों की सराहना की है। कुलदीप ने बताया कि जम्मू प्रांत के 70 जूनियर खिलाडिय़ों के लिए यह ग्रीष्मकालीन कबड्डी कोचिंग कैंप पुंछ के मेंढर में आयोजित किया जा रहा है जबकि कश्मीर प्रांत के 70 जूनियर खिलाडिय़ों के लिए यह कैम्प कश्मीर के बांदीपोरा में आयोजित होना है। चयनित जूनियर खिलाडिय़ों को 21 दिनों के कोचिंग कैंप के दौरान मुफ्त भोजन और आवास प्रदान किया जाएगा। अंडर-23 आयु वर्ग के लडक़ों और 80 किलोग्राम से कम वजन वर्ग के चयनित खिलाडिय़ों को तीन सप्ताह के शिविर में भाग लेना होगा।

   

सम्बंधित खबर