डकैती की योजना बनाते आठ लोग गिरफ्तार

हरिद्वार, 15 जून (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथौड़ा, पिलास, पेचकस आदि बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके चलते नगर कोतवाली पुलिस ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस जाने वाले पैदल मार्ग पर निर्माणाधीन मकान से 08 आठ लोगों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम रवि पुत्र उमेश सिंह निवासी महरौली, नई दिल्ली, राजीव पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला जहांगीराबाद जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, कृष्णा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, रवि पुत्र तेजराम निवासी फतेहगढ़ जिला फरुखाबाद, उप्र, राहुल पुत्र कुन्दन यादव निवासी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, जितेन्द्र पुत्र मक्का निवासी ग्राम हंस्सापुर थाना तिरवा जिला कन्नौज उ.प्र., रजत गोस्वामी पुत्र मनोज गोस्वामी निवासी हरिद्वार व विपिन पुत्र तेजराम निवासी फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश बताए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर