हिसार:वैल्डिंग की दुकान से 68 हजार चोरी

हिसार, 15 जून (हि.स.)। कस्बा हांसी में हिसार चुंगी के समीप स्थित सैनी एग्रीकल्चर वैल्डिंग की दुकान के गल्ले में रखे 68 हजार रुपए चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। वारदात के समय दुकानदार अपने पड़ोसी दुकानदार को दुकान का ध्यान रखने की बात कह कर घर पर खाना खाने गया हुआ था।

पुलिस को दी शिकायत में दुकान मालिक जोगिन्द्र सैनी ने शनिवार को बताया कि हिसार चुंगी के पास सरकारी स्कूल के सामने उसकी सैनी एग्रीकल्चर वैल्डिंग के नाम से दुकान है। दुकान पर वह अकेला काम करता है।

दोपहर करीब एक बजे वह अपने पड़ोसी को दुकान का ध्यान रखने की बात कह कर खाना खाने के लिए घर चला गया था और जब शाम को करीब चार बजे दुकान पर वापस आया, तो देखा की दुकान में रखा गल्ला टूटा पड़ा था और उसमें रखी 68 हजार रुपए की नगदी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर चोरी करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

   

सम्बंधित खबर