पुलिस की तत्परता से महज 2 घंटे के अन्दर अपहृत बरामद,चार अपराधी गिरफ्तार

सहरसा,15 जून (हि.स.)।जिला पुलिस की तत्परता से महज दो घंटे के अंदर अपहृत को सकुशल बरामद कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इस बाबत शनिवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी।उन्होनें बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:40 बजे विरेन्द्र यादव पिता स्व अन्तलाल यादव साकिन आरण वार्ड नं0-11 थाना-बिहरा के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें इनके द्वारा उल्लेख किया गया की इनके पुत्र का हवाई अड्‌डा से कोर्ट जाने वाले रास्ते में कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है।

इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-595/24 दर्ज किया गया।साथ ही प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक साईबर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष सदर, सौरबाजार, जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया।गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपहृत युवक के बरामदगी हेतु छापामारी किया गया। कांड का त्वरित गति से उदभेदन एवं अपहृत युवक की बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण तथा मानवीय सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए अपहृत युवक नितिश कुमार को 02 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया ।

घटना कारित करने वाले अपराधकर्मियों को साकिन भपटिया अर्राहा वार्ड नं0-03, थाना-सौरबाजार से गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। इस घटना में शामिल अन्य एक अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दो मोटरसाईकिल एवं पांच मोबाइल बरामद किया गया।इस दौरान आलोक कुमार उर्फ अर्जुन पिता स्व अजय कुमार,गंगजला,मो सद्दाम पिता मो फिरोज गंगजला,मो तनवीर आलम पिता अफताब आलम, साकिन भपटिया अर्राहा वार्ड नं 3, थाना-सौरबाजार, मो मनोवर पिता सर्फउद्दीन गंगजला वार्ड नं-35, को गिरफ्तार किया।जिसमें गिरफ्तार अपराधी आलोक कुमार उर्फ ​​अर्जुन का आपराधिक इतिहास रहा जिसके तहत सदर थाना में दो दो प्राथमिकी दर्ज है।इस कारवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार, प्रभारी जिला आसूचना ईकाई,साईबर थाना, सदर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक श्रीराम सिंह, महेश कुमार, बजरंगी कुमार,सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दयानंद ओझा,जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी,कर्मी,सौर बाजार एवं सदर थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

   

सम्बंधित खबर