संपत्ति हड़पने के लिए तैयार किए फर्जी दस्तावेज, दो आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 15 जून (हि.स.)। सम्पत्ति हड़पने के लिए फर्जी हस्ताक्षर व कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक 23 दिसम्बर 2023 को परशुराम पुत्र शंकर लाल निवासी पनियाला चन्दापुर रुड़की कोतवाली गंग नहर, हरिद्वार ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर स्वंय व उसके भाई के फर्जी हस्ताक्षर अंगूठा चिन्ह लगाकर लाभ प्राप्त करने एवं संपत्ति हड़पने के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

जांच के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस मामले में वांछित चल रहे दिनेश कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी पुरानी तहसील, रुड़की कोतवाली गंग नहर हरिद्वार को उसके घर से व संजय कुमार कारवाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को होटल धरोहर रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर