पुंछ जिले के वन क्षेत्र में आईईडी जैसी सामग्री बरामद होने की खबरों का पुलिस ने किया खंडन

पुंछ, 15 जून (हि.स.)। पुंछ पुलिस ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के वन क्षेत्र में आईईडी जैसी सामग्री बरामद होने की खबरों का खंडन किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नियमित सुरक्षा अभ्यास के दौरान कोल्ड ड्रिंक, दिवाली के पटाखे और खाने-पीने की चीजों से भरा एक पैकेट मिला। उन्होंने कहा कि इसमें कोई आतंकी पहलू नहीं था।

एक बयान में प्रवक्ता ने कहा कि यह सभी की जानकारी के लिए है कि पुंछ जिले में कहीं भी आईईडी जैसी कोई सामग्री बरामद नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नियमित सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक पैकेट मिला था, जिसमें कुछ कोल्ड ड्रिंक्स, दिवाली के पटाखे और खाने-पीने की चीजें थीं। इसमें कोई आतंकी पहलू नहीं है। इसलिए आईईडी जैसी सामग्री बरामद होने की खबर का दृढ़ता से खंडन किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर