गुरुग्राम: सेक्टर-23 में तोड़े गए अनाधिकृत निर्माण

-शनिवार को नगर निगम द्वारा 8 अनाधिकृत निर्माणों को किया गया धराशायी

-सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

गुरुग्राम, 15 जून (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में अनाधिकृत निर्माणों पर इनफोर्समेंट टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को भी सेक्टर-23 में अनाधिकृत निर्माण तोड़े गए।

जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समेंट टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता यतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जेसीबी व पुलिस बल लेकर सेक्टर-23 पहुंची। निगम को सीएम विंडो के माध्यम से यहां पर अनाधिकृत निर्माण की शिकायत प्राप्त हुई थी। इनफोर्समेंट टीम ने मौके पर पहुंचकर 8 अनाधिकृत निर्माणों को धराशायी कर दिया। टीम में इंचार्ज हितेश दहिया, कनिष्ठ अभियंता हिमांशु राव व प्रदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने तथा मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध कब्जों व अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई के लिए चारों जोनों में 4 अलग-अलग इनफोर्समेंट टीमों का गठन किया हुआ है। सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित इनफोर्समेंट टीमें अपने-अपने जोन में लगातार कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर