कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं, भाजपा ने साधा निशाना

नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 3 रुपये और 3.05 रुपये तक बढ़ा दी गई है। राज्य में कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि देश में महंगाई है और फिर कांग्रेस पार्टी और उसकी अपनी राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाती हैं। कर्नाटक में उन्होंने किसान विरोधी, आम आदमी विरोधी आदेश पारित किया, एक फतवा, एक जजिया कर और उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये और 3.05 रुपये की वृद्धि की है।

शहजाद ने कहा कि आज एक बात बहुत स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस पार्टी केवल आम आदमी का पैसा लूटना और छीनना चाहती है। राहुल गांधी जिन्होंने कहा था कि खट खट खट खट एक लाख रुपये खातों में जमा किए जाएंगे, क्या वे अब कर्नाटक और हिमाचल में महिलाओं के बैंक खातों में पैसे जमा करेंगे? सिर्फ आम आदमी पर कीमतें बढ़ाकर बोझ बढ़ाएंगे। इस बढ़ोतरी के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 102.84 रुपये प्रति लीटर होगई है। डीजल का रेट भी 85.93 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/प्रभात

   

सम्बंधित खबर