चौधरी नौनिहाल क्लब ने जीता खिताब

-शिवाकांत और कुलदीप रहे सर्वश्रेष्ठ

प्रयागराज, 16 जून (हि.स.)। चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने फाफामऊ क्लब को छह विकेट से हराकर 16वीं न्याज़ हसन टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

खेलगांव पब्लिक स्कूल मैदान पर रविवार को खेले गए खि़ताबी मुकाबले में फाफामऊ क्लब ने 18 ओवर में 148 रन (अनुज सिंह परिहार 50, सौरभ त्रिपाठी 21, विपिन चंद्रा व दिव्य प्रकाश 19-19, कृष्णा यादव 3-13, शुभ शर्मा 3-19, कुलदीप मिश्र 3-35) बनाये। जवाब में चौधरी नौनिहाल क्लब ने 16.2 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन (शिवाकांत शुक्ला 62, अभिषेक यादव 35, बृजेंद्र त्रिपाठी 22, प्रियांशु यादव, अश्वनी दुबे व ध्रुव प्रताप सिंह एक-एक विकेट) बना लिए। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व अंकित तिवारी अम्पायर एवं खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।

मुख्य अतिथि खेलगांव पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. यूके मिश्र ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद, विशिष्ट अतिथि यूपीसीए और एसीए के निदेशक ताहिर हसन ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दिया। यासर हसन ने विशेष पुरस्कार दिए। कुलदीप मिश्र को बेस्ट बॉलर, शिवाकांत शुक्ला को मैन ऑफ दि मैच, बेस्ट बैटर और मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। एसीए के निदेशक आरपी भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापन और सलीम अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सत्यव्रत सहाय, डॉ. जूली ओझा, एलबी काला, सोमेश्वर पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी, शाहनवाज खान, मनीष सिंह, राकेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

   

सम्बंधित खबर