रायगढ़ : हाथियों ने राशन दुकान में मचाया उत्पाद

रायगढ़, 16 जून (हि.स.)। रायगढ़ के धरमजयगढ़ में रविवार को पीडीएस दुकान में शटर तोड़कर जमकर उत्पाद मचाया। राशन दुकान में रखे चावल की बोरियों को खाने के साथ-साथ बिखरा दिया। धरमजयगढ़ में बीते कुछ दिनों से दंतैल हाथियों ने डेरा जमा रखा है। बताया जा रहा है कि यह दंतैल हाथी महासमुंद और गोमर्डा अभयारण्य से आए हुए हैं।

पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का दल रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं अनाज की खुशबू आज उन्हें पीडीएस दुकान तक खींच लाई। यहां पर उन्होंने दुकान का शटर तोड़ दिया और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने बोरियों में रखे चावल को खाया, कुछ बिखराया और चले गए। घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। विभागीय कर्मचारियों ने गांव में मुनादी कर लोगों को हाथियों से दूर रहने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर