दो युवकों पर किया लाठी-डंडों से हमला, पांच आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 16 जून (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र में स्थित पतंजलि की एक फैक्टरी में काम करने वाले दो युवकों का फैक्टरी में काम करने वाले अन्य कुछ युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद समूह में आए युवकों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। इस घटना का किसी अन्य व्यक्ति ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर घायलों की तहरीर पर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पदार्था उर्फ मुस्तफाबाद में पतंजलि हर्बल फूड पार्क में गोविन्दगढ़ पथरी निवासी सचिन व मिथुन दो भाई काम करते हैं। उनका 12 जून को कंपनी में किसी बात को लेकर तोफिक, सहिर, व सोहित के साथ झगड़ा हो गया था। कर्मचारियों द्वारा बीच-बचाव कर झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन जब सचिन और मिथुन शाम को करीब 6.30 बजे कंपनी से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे, तो कंपनी गेट के बाहर निकलते ही उक्त लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मिथुन व सचिन के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में लाठी-डंडों के साथ जमकर ईंट व पत्थर भी चले, जिसमें दोनों भाई सचिन और मिथुन घायल हो गए।

किसी अन्य व्यक्ति ने इस झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जानकारी जुटायी। इसी दौरान घायल मिथुन और सचिन अपने भाई के साथ चौकी पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए आरोपित तौसीफ पुत्र तस्लीम निवासी नेहंदपुर, साहिल पुत्र जमील, अयान पुत्र फुरकान निवासी नसीरपुर कला, तौहीद पुत्र नूर हसन, शाहिद पुत्र शाहिद निवासी भिक्कमपुर के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर