रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मोबाइल छीनकर भाग रहे दो झपटमार गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,18 जून(हि.स.)। रक्सौल रेल पुलिस ने मोबाइल छिनतई करते दो झपटमारों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर अपने ट्रेन का इंतजार करते यात्री रामजी प्रसाद से इन दोनो झपटमारो ने मोबाइल छीन भागने लगे। जिसके यात्री रामजी प्रसाद के द्वारा शोर करने पर प्लेटफार्म पर तैनात रेल पुलिस ने दोनों झपटमारों को रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी समीर हुसैन व दूसरा उसी गांव का राकेश कुमार के रूप में हुई है। उसके पॉकिट का जांच किया गया तो उनके पॉकिट से एक और चोरी का मोबाईल बरामद किया गया।

लौरिया निवासी रामजी प्रसाद ने बताया कि अपनी माता का इलाज कराने आये हुए थे इलाज कराकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी दो युवक मेरे हाथ से मोबाइल छीन भागने लगे तब तक पुलिस के द्वारा उन्हें पकड़ा गया। वही जीआरपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कागजी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

   

सम्बंधित खबर