अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, युवक की मौत

बाराबंकी, 19 जून(हि.स.)। थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत सिलौटा के पास बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के गणेशपुर मोड़ से एक ड्राइवर खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर मरकामऊ जा रहा था। उसी ट्रैक्टर पर एक अज्ञात युवक बैठ गया। तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर से ट्राली अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर की सीट पर बैठा युवक भी ट्राली के साथ ही नीचे जा गिरा, जिसकी ट्राली के नीचे दबकर युवक मौत हो गई।

यह घटना देखकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर रामनगर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।

हिदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/राजेश

   

सम्बंधित खबर