डीएम ने बाढ पूर्व कटाव रोधी कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

बाढ पूर्व तैयारी को लेकर नेपाली नदियो का निरीक्षण करते डीएम बाढ पूर्व तैयारी को लेकर नेपाली नदियो का निरीक्षण करते डीएम

-बंजरिया प्रखंड में तिलावे व बंगरी नदी का लिया जायजा

पूर्वी चंपारण,19 जून(हि.स.) डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को जल निस्सरण प्रमंडल मोतिहारी अंतर्गत बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की।

इस दौरान डीएम ने बंजरिया प्रखंड के फुलवार पंचायत स्थित तिलावे नदी पर कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया तथा जल निस्सरण के कार्यपलक अभियंता इफ़्तेख़ार इमाम से इसकी तकनीकी तथ्यो की जानकारी लिया।मौके जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता भी मौजूद रहे।

डीएम ने वहां पर उपस्थिय ग्रामीणों से भी पूर्व के वर्षों में नदी से उत्पन्न बाढ़ सम्बन्धी जानकारी प्राप्त किया।तत्पश्चात डीएम ने बंगरी नदी का भी निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अभियंताओं को संभावित बाढ़ को ध्यान में रखकर सभी तैयारी पूरी कर लेने का निदेश दिया।इस क्रम में डीएम ने फ्लड फाइटिंग के लिए आवश्यक समाग्रियों की स्तिथि की जानकारी लिया और सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सामग्रीयों तथा बालू का समुचित भण्डारण आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर