जींद : ऑनलाइन टास्क के नाम पर युवती से 6.79 लाख रुपये की ठगी

जींद, 19 जून (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने गूगल ग्लोबल वर्किंग गु्रप में टास्क देकर छह लाख 79 हजार रुपये ठग लिए गए। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दी। जिस पर बुधवार को पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

हाउसिंग बोर्ड निवासी पूर्णिमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह व्हाट्सअप अपने फोन में चलाती है। गत 25 मई को उसके फोन पर गूगल रेटिंग तथा टेलिग्राम चैनल ज्वायन करने का मैसज आया। जिसका नाम रा ग्लोबल वर्किंग ग्रुप था। जिसमें बताया गया कि आपको ऑनलाइन टास्क दिए जाएंगें। जिसके बदले में रुपये मिलेंगे। जिसके बाद उसके नाम से आईडी बनाई गई ओर पासवर्ड भी दिया गया। उसने दिए गए अकाउंट में पांच हजार रुपये डाले, जो उसके वायलेट में आ गए। फिर उसे टास्क का लेवल बढ़ाने के लिए तीस हजार रुपये डलवाने के लिए कहा। फिर लेवल बढ़वाने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये डलवाए गए।

यह राशि जमा करने के बाद उसके वायलेट में अढ़ाई लाख रुपये दिखाए गए। फिर उसने दो लाख रुपये ओर लगाए। जिसके बाद उसके वायलेट मे सात लाख 74 हजार रुपये 500 दिखाए गए। जिस पर उसने राशि निकालने की कोशिश की तो कोई विकल्प नही मिला। जिसमें बताया गया कि उसे तीन लाख 60 हजार रुपये ओर जमा करवाने होंगे। तब तक उसके आरोपित उसके साथ छह लाख 79 हजार की धोखाधड़ी कर चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने पूर्णिमा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

   

सम्बंधित खबर