प्लास्टिक के केरेट की आड में गोवंश की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 1 जून (हि.स.)। कोटखावदा थाना पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के केरेट की आड में गोवंश की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।उनके पास ने मौके से सात गोवंश सहित तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के केरेट की आड में गोवंश की तस्करी करने वाले शोएब निवासी आलोट रतलाम (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है और उनके पास ने मौके से सात गोवंश सहित तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर