उत्तराखंड: टांडा और भाखड़ा रेंज के जंगलों में लगी भीषण आग

सुरक्षा के चलते दिल्ली हाइवे किया गया बंद

हल्द्वानी, 19 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में टांडा और भाखड़ा रेंज के जंगलों में दोपहर दो बजे से आग लगी हुई है। जो धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली हाइवे को बंद कर दिया है और दिल्ली से आने और जाने वाले पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को लालकुआं होते हुए पंतनगर के रास्ते हल्द्वानी और नैनीताल भेजा जा रहा है।

सूचना पर वन विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का काम जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लगी हुई है। फिलहाल यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आग को एक या दो घण्टे में पूरी तरह से बुझा लिया जायेगा।

धुंध अधिक होने के चलते आसपास कुछ साफ नहीं दिख रहा है। वन विभाग के सभी अधिकारी इस समय जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए जंगल के अंदर की ओर गये हैं, जिनसे संपर्क नहीं हो सका।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर